रामपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया कैंप टीम ने घर घर जाकर फ्रीज व कूलर के गंदे पानी को किया चेक

 

रामपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया कैंप टीम ने घर घर जाकर फ्रीज व कूलर के गंदे पानी को किया चेक


आपको बता देंगे कि हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर में डेंगू बुखार का प्रकोप फैला हुआ है जिससे गांव में कई मौतें हो चुकी हैं जिसके मद्देनजर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और बरात घर पर जाकर कैंप लगाया तथा लोगों की सैंपल भी लिए गए वही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सासनी एसपी सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि रामपुर गांव में बुखार आदि का काफी प्रकोप है जिसके चलते आज गांव में 15 टीम बनाकर घर घर जाकर कूलर व फ्रीज में गंदे पानी को चैक किया गया आज घर-घर जाकर टीम चेक कर रही है वहीं हमने भी एक घर को चेक किया  जिसमें  फ्रिज के पीछे साइड में टॉप में पानी भरा हुआ था जिसमें लारवा देखा गया उसको निकाल कर बाहर खाली स्थान पर फैका गया वही लोगों को जागरूक भी किया गया है अपने आसपास  गंदगी न रखें तथा कैंप लगाकर लोगों की दवा वितरण भी  की जा रही है जिनको बुखार है उनको दवा के साथ साथ सेम्पलिंग भी की जा रही है

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.