सासनी में नहीं हुआ रावण दहन मायूस हुए लोग
सासनी में रावण का मेला देखने आए हज़ारों ग्रामीणों को मयूश हो कर अपने घर वापस जाना पड़ा। मेले की आशा लिए पटरी और ठेला लगाने वाले अपनी दुकान सजाये बैठे फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के सपने पूरी तरह टूट गए। किसी की समझ मे नही आया कि आखिर रावण के मेले का साल भर इंतजार रहता है, तो रावण का मेला इस दशहरे पर क्यों नहीं लगा।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment