हाथरस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एसडीएम द्वारा मारा गया छापा , किया गया सील.



 हाथरस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एसडीएम द्वारा मारा गया छापा , किया गया सील.


हाथरस-।  एसडीएम द्वारा हाथरस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा गया। निरीक्षण के बाद सेंटर पर कई प्रकार की खामियां पायीं गयी। पूर्व में भी इस अल्ट्रासाउंड सेंटर की कई प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई हैं।  कई मरीजो द्वारा यह बताया गया है के यहां TECHNITIAN द्वारा अल्ट्रासाउंड किये जाते हैं जिसके द्वारा गलत रिपोर्ट्स दी जाती हैं तथा भ्रूण लिंग परीक्षण किया जाता है।  तथाकथित डाक्टर सलमान करीम कभी कभी यहाँ आते हैं। विश्वनीय सूत्रों द्वारा प्राप्त सूचना से पता चला है की इस सेन्टर पर फॉर्म F मे अनेक प्रकार की खामियां पायीं गयी। जिससे यह आरोप सही प्रतीत होते हैं कि यह भ्रूण लिंग परीक्षण करने के बाद इसी सेंटर के संचालक अरुण शर्मा के भाई ललित शर्मा द्वारा संचालित मैराज होस्पिटल मे गर्भपात किया जाता है। चूँकि गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड होने से पहले फॉर्म F का पूर्ण रुप से भरा होना तथा डॉक्टर के हास्ताछर होना आवश्यक है।  पूर्व मे सेंटर पर लगे आरोप सही प्रतीत होते हैं। जिलाधिकारी द्वारा लिया गया यह कदम अत्यंत ही सराहनीय है। 


 उक्त सेंटर व मैराज हॉस्पिटल की विस्तृत जांच कराएं जिससे इस प्रकार के मेडिकल माफियाओं का जिले से सफ़ाया किया जा सके और समय समय पर इस तरह के अभियान चला कर सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच कर बेटी बचाओ अभियान को सार्थक बनाया जा सके।



 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.