सासनी में खाद्य विभाग की टीम ने परचून की दुकान पर की छापेमारी, लिए नमूने
आगामी त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्य विभाग की टीम ने सासनी की परचून की दुकानों पर की छापे मार कार्रवाई। जिसमें खाद्य विभाग की टीम से आए अधिकारियों ने परचून की दुकान पर बिक रहे खाना बनाने वाले तेल के सैंपल लिए। वही इस खाद्य विभाग की छापेमारी से सासनी की अन्य परचुनों की दुकान स्वामियों में हड़कंप मच गया और अन्य दुकान स्वामी अपनी दुकानों को बंद कर घर चले गए। वहीं इसी दौरान खाद्य विभाग की टीम ने सासनी में कुछ मिष्ठान की दुकानों पर भी छापेमारी करी। जिसमें उन्होंने मिष्ठान की दुकान से बन रहे खोए का सैंपल लिया। वही परचून की दुकानों से लाल मिर्च पाउडर, पीसी हल्दी, तेल इत्यादि सामग्रियों का सैंपल लिया।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment