गांधी पार्क की तरह जगमगाएगा ओड़पुरा चौराहे स्थित अम्बेडकर पार्क
हाथरस: नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में शहर के सभी प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है, आगरा रोड पर शहीद भगत सिंह पार्क व अलीगढ़ रोड पर गांधी पार्क उसी तर्ज पर मथुरा रोड स्थित अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।
जिसके चलते रविवार को ओड़पुरा स्थित अंबेडकर पार्क पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा का नागरिक आवेदन कर धन्यवाद ज्ञापित किया, वही आशीष शर्मा द्वारा भूमिपूजन कर व बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में रसिया गायक रामवीर सिंह ने रसिया की प्रस्तुति की।
Post a Comment