सासनी:भा. कि. यू के जिला अध्यक्ष व किसानों को पुलिस ने किया नज़र बंद
सासनी के गांव अजरोई में जिले के राष्ट्रीय भारतीय किसान यूनियन टिकैत (गुट )के किसानों द्वारा रेल रोको अन्दोलन के चलते आज किसानों का जमाव वाडा होने से पूर्व ही प्रसासन को भनक लग गईं जिसे देखते हुए जिला प्रसासन एवं पुलिस प्रसासन ने शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी मालिखान सिंह को उनके आवास पर उनको एवं किसानों के समूह को सुबह से नजर बंद किया हुआ है। मोके पर पुलिस मौजूद मोके पर किसान नेता विनीत चौधरी,श्यामवीर सिंह, चरण सिंह चौधरी, सत्येंद्र सिंह, दिगंबर सिंह, देवेंद्र सिंह चंद्रशेखर, राजेश कुमार, गजेंद्र सिंह, बच्चू सिंह, अर्जुन सिंह,प्यारेलाल, अजीत कुमार,होशियार सिंह, विजय सिंह, निशांत कुमार,धोनी आदि मौजूद थे।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment