सासनी के गांव लुटसान में डेंगू का कहर घर घर मे बिछी खाटें, घरों में ही चल रहा है उपचार


 सासनी के गांव लुटसान में डेंगू का कहर घर घर मे बिछी खाटें, घरों में ही चल रहा है उपचार


सासनी के गांव लुटसान मैं डेंगू का कहर  है, इस गांव में हर घर मे खाटों पर बड़ी संख्या में मरीज पड़े है हालात ये है कि लोग अपना इलाज खुद ही करने को मजबूर हो गए है। ग्रामीणों की माने तो स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी कई बार दी गई मगर गांव में स्वास्थ्य टीम अभी तक नही आई। इस ड़ेंगू की बीमारी से कई जान जा चुकी हैं, पिछले तीन दिन में दो माशूम भी अपनी जान गवा चुके है। 

गांव के घर मे फैली डेंगू की समस्या की जानकारी पर समाजसेवी ब्रज मोहन राही ने गांव का दौरा किया। ब्रज मोहान राही ने बताया कि गांव की हालात भयानक है, गांव में ऐसा कोई घर नही जिस घर मे ड़ेंगू पीड़ितों की घाट न बिछी हो, लेकीन स्वास्थ्य विभाग से पूछा टी उनको  इसकी कोई भनक तक नही है। मेरे द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन को भी सूचना दी है, यदि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जल्द गांव में केम्प नही लगया तो हम गांव में ही धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

सासनी से संवादाता हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.