सासनी:गांव लुटासान में प्रधानपति अर्जुन सिंह द्वारा कराया गया दवा एवं फॉगिंग स्प्रे का छिड़काव।
आपको बता दें कि चल रही भयानक बीमारी डेंगू वायरल को देखते हुए प्रशासन ने डेंगू बीमारी से लड़ने के लिए अलग अलग तरीके के प्रयास कर रहा है अस्पतालों में भी डेंगू वार्ड बनाए गए हैं। इस भयानक बीमारी को देखते हुए गांव लुटासान में ग्राम प्रधान पति अर्जुन सिंह ने गांव में फागिंग स्प्रे व दवा का कराया छिड़काव। वहीं छिड़काव कराते हुए ग्राम प्रधान पति ने ग्रामीणों को इस भयानक बीमारी डेंगू से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि अपने आसपास सफाई व गमले और कुलारों एवं ऐसी वस्तुओं में जहां पानी एक दिन से ज्यादा एकत्रित हो उस पानी को प्रतिदिन साफ करते रहें।अगर हम प्रतिदिन पानी को सफाई करके भरेंगे तो उसमें मच्छर पनपने का खतरा कम हो जाएगा। और अपने घर में पानी के बर्तनों को भरकर खुला हुआ ना रखें।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment