*रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रथम बार हाथरस आगमन पर जिला अध्यक्ष खैमेंद्र सिंह जादौन ने किया जनसंपर्क*
हम आपको बता दें कि तहसील सिकंदराराऊ में जिला अध्यक्ष खैमेंद्र सिंह जादौन ने गांव गांव जाकर किया जन संपर्क राजा भैया जी का विशाल स्वागत सम्मान लहरा बाईपास श्री बांके बिहारी मंदिर पर रवि चौहान के भट्टे पर किया जाएगा जन संकल्प यात्रा यात्रा में रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया जी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी विनोद सरोज विधायक जी एके ओझा जी बृजेश राजावत तमाम काफिले के साथ पधार रहे हैं हाथरस की जनता से अनुरोध है कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया जी के ओजस्वी भाषणों को सुने और भारी से भारी संख्या में पधारे खैमेंद्र सिंह जादौन जिला अध्यक्ष रवि चौहान प्रदेश महासचिव हाथरस की जनता से अनुरोध करते हैं कि भारी से भारी संख्या में पधारें
*रिपोर्ट ~ यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment