हाथरस जंक्शन के फरौली रोड पर कृषि विभाग ने खाद गोदाम पर संदिग्ध खाद की सूचना पर लगाया ताला आवश्यक जांच में जुटी
आपको बता दें की हाथरस जंक्शन कस्बे के फरौली रोड पर एक खाद का गोदाम है बताया जाता है कृषि विभाग के द्वारा इस गोदाम से खाद लेकर गए हुए एक टेंपो को रास्ते में रोककर चेक किया गया तो टेम्पो में शक्ति ब्रांड का खाद भरा हुआ था जिसके कोई भी वैध प्रपत्र नही मिले वही खाद भी संदिग्ध प्रतीत हुआ, उसके बाद कृषि विभाग की टीम तत्काल हाथरस जंक्शन कस्बे के फरौली रोड पर स्थित खाद के गोदाम पर पहुंच गई और वहां मौजूद खाद की जांच पडताल की, वही अधिकारियों के द्वारा जब गोदाम संचालक से खाद बिक्री के कागज मांगे गए तो संचालक कोई भी कागज नहीं दिखा पाया उसके पश्चात टीम गोदाम को ताला डालकर चाबी अपने साथ ले गए है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गए है।
Post a Comment