मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की बारात का आयोजन श्री राम युवा क्लब, व श्री राम सेवा समिति द्वारा कराया गया
हम आपको बता दें कि हसायन में चल रहे रामलीला महोत्सव में देवी देवताओं के स्वरूप के विशाल दर्शन। कस्वे में जगह जगह द्वार सजवाये गए नगर को सजाया गया। नगर जिलमिला उठा। भक्तो ने देवी-देवताओं के जगह जगह भोग लगवाए। सारे नगर में बैंड बाजे के साथ भक्तों ने भक्ति में झुमते हुए भगवान श्री राम की बारात में भाग लिया।पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में चाक चौबंद रहा। थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह का कार्यक्रम में स्वागत सम्मान किया गया।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment