कल्याण करोति संस्थान द्वारा 145 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण
हसायन :कस्बा कॆ भरतपुर ग्राम में कल्याणं करोति, मथुरा द्वारा संचालित श्री जी बाबा नॆत्र चिकित्सा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकाता कॆ तत्वाधन मॆं नॆत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया | शिविर मॆं 145 मरीजाॆ कॆ नॆत्रो की जांच चिकित्सकाॆ द्वारा की गई । जांच कॆ दौरान मिलॆ 45 मोतियांबिद कॆ मरीजाॆ को निशुल्क आॅपरॆशन हेतू , श्री जी बाबा नॆत्र चिकित्सालय, मथुरा भॆजा गया। इसमॆ डां.धनंजय वशिष्ट, डां. अनुभव उपाध्याय , पूजा, श्यामसुन्दर जादौन (टीम कोर्डिनॆटर) , यज्ञदॆव आर्य चालक , मौजूद थॆ ।
Post a Comment