सासनी के दयानन्द कन्या विघालय में मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिताका हुआ आयोजन,छात्राओं ने किया प्रतिभाग
सासनी के पथवारी मंदिर के निकट बने दयानन्द कन्या विघालय कि प्रधानाध्यापक द्वारा मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, प्रज्ञानिर्देश वार्ष्णेय ने सरस्वती माता के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता में 30 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा एक दूसरे के हाथों पर आकर्षक मेहंदी लगाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। वहीं छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाकर अपना हुनर दिखाया। वहीं कार्यक्रम के बाद मेहंदी एवं रंगोली बनाने वाली छात्राओं को प्रज्ञानिर्देश वार्ष्णेय ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment