हसायन में परंपरागत तरीके से निकाली गई महा दुर्गा नवमी पर मां काली की शोभायात्रा,जगह जगह हुआ भव्य स्वागत


 हसायन में परंपरागत तरीके से निकाली गई महा दुर्गा नवमी पर मां काली की शोभायात्रा,जगह जगह हुआ भव्य स्वागत


आपको बता दें हसायन कस्बे में प्रत्येक वर्ष नवरात्रों में महा दुर्गा नवमी के दिन परम्परा गत तरीके से मां काली की शोभायात्रा निकाली जाती है जिसमें हसायन के साथ ही आसपास के गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल होते हैं। यह शोभायात्रा पूरे कस्बे के गली मोहल्ले, बाजारों में भ्रमण करती हुई दाऊजी मंदिर पर आकर समाप्त हुई। आज भी महादुर्गा नवमी के दिन श्रद्धालुओं के द्वारा सर्वप्रथम मां काली और लांगुरा बल वीरों के स्वरूपों की पूरे श्रद्धा भाव से आरती उतार कर पूजा अर्चना की गई। व शोभा यात्रा का कस्बे में जगह-जगह कस्बा वासियों के द्वारा फूल माला पहनाकर मां काली की पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया है।


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.