लंका विजय के बाद मनमोहक स्वरूपों के साथ निकाला गया विजय जुलूस
हसायन: हसायन में श्री राम युवा क्लब के द्वारा राम लीला महोत्सव का आयोजन किया जाता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की लीलाओं का वर्णन मार्मिक श्रद्धा पूर्वक मनमोहक स्वरूपों के साथ आज विजय जुलूस बड़े ही धूमधाम से बैंड बाजों के साथ मीठी मीठी प्यारी धुनों के साथ नगर वासियों ने आरती उतार कर श्री राम के जयघोष करते हुए पुष्प वर्षा कर पूरा नगर भक्ति मय हुआ इसके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मुकेश चौहान ने भी स्वरूपों की आरती उतारी। मुख्य अतिथि का प्रतीक चिन्ह देकर अंग वस्त्र पहनाकर व पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।नगर पंचायत अध्यक्ष पति चंद्र प्रकाश माहौर का भी स्वागत सम्मान किया गया।
दर्शक मनमोहक स्वरूपों को एक टक निहारते रहे। पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद।
Post a Comment