*पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाया गया ब्लॉक हसायन मे*
हम आपको बता दें कि हसायन मैं नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में चल रहे क्लीन इंडिया पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत ब्लॉक हसायन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन ,कोतवाली हसायन ,रेलवे स्टेशन रति का नगला, इन तीनों जगहों पर पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान चलाया गया इसी क्रम में *देव बसंत दीक्षित ने* कोतवाली हसायन में शपथ ग्रहण भी दिलाया इसी क्रम में कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पॉलीथिन मुक्त भारत तभी होगा जब हम और आप एकजुट होकर के संगठन बना करके अभियान चलाएं इस अभियान में कोतवाली हसायन का पुरा स्टॉप मौजूद रहा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन का पुरा स्टाफ मौजुद रहा
और रेलवे स्टेशन रति का नगला का पुरा स्टाफ मौजूद रहा और इस अभियान में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
इसी क्रम में गांव गांव के युवा मंडल भी मौजूद रहे । आकाश कुमार मनीष कुमार ,कृष्णा, अवधेश कुमार, अजय कुमार, अनुज प्रकाश, राहुल ,विकास ,योगेश, कन्हैया कुमार ,विजय कुमार आदि मौजुद रहे ।
*रिपोर्ट ~ यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment