हाथरस जक्शन क्षेत्र में बारिश ने लोगो का जनजीवन किया अस्त व्यस्त, वही किसानों की फसल हुई बर्बाद
आपको बता दें हाथरस जक्शन क्षेत्र में कल दोपहर से बारिश पड़ने का सिलसिला पूरी रात से आज सुबह तक जारी है किसानों की धान की फसल ज्यादातर खेतो में कटी हुई पड़ी है किसानों की माने तो खेतों में पानी भर जाने के कारण कटी हुई फसल तो पूरी तरह बर्बाद हो गई है और जो फसल नहीं कटी है उसमें भी 50 परसेंट से ज्यादा नुकसान की संभावना बन गई है क्योंकि वह फसल खेतों में पानी की मार के चलते बिछ गई है, वही आने वाली नई फसल आलू,व,सरशो की बुवाई भी खेतों में पानी भर जाने के कारण काफी लेट हो जाएगी, बदलते मौसम ने जिले के किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है और किसान टकटकी लगाकर आसमान की तरफ देख रहे हैं कि बारिश कब बंद हो।
बाईट -- किसान चन्द्रपाल सिंह
Post a Comment