सासनी में बैंड बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई राम बरात, भारी पुलिस फोर्स रहा मौजूद
आपको बता दें कि श्री रामलीला महोत्सव के तहत गुरुवार को सासनी में धूमधाम से बैंड बाजों के साथ निकाली गई राम बरात। राम बरात में बग्घी में सवार भगवान राम के स्वरूप की जगह-जगह पूजा-अर्चना कर पुष्प वर्षा की गई। वहीं राम बरात का उद्घाटन सेठी दीक्षित व विपुल लुहाड़िया, वकील वार्ष्णेय ने श्री राम चंद्र जी का तिलक कर श्री रामलीला मैदान से राम बरात का शुभारंभ किया। वहीं राम बारात को दर्जनों झांकियों के साथ निकाला गया। राम बरात की सुरक्षा की कमान कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने मय भरी पुलिस फोर्स के साथ संभाली। इस दौरान श्री रामलीला लीला मेला कमेटी ने कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना का पटका पहना कर स्वागत किया। राम बरात के दौरान चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, निर्देश चांद वार्ष्णेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष ध्रुव शर्मा, राहुल जैन, बॉबी लवानिया,जुगनू पंडित व आदि श्री रामलीला मेला कमेटी के सदस्य रहे मौजूद।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment