सासनी के श्री रामलीला मैदान में भारत विकास परिषद के बैनर तले लगाया गया रक्तदान शिवर, 50 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
अपको बता दें कि श्री रामलीला मैदान मैं भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।श्री रामलीला मैदान में लगाए गये रक्तदान शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। भारत विकास परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को फूलों का गुलदस्ता व पटका पहना कर एवं श्री हनुमान जी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने कहा कि आज हमारे देश में हर 2 सेकेंड में किसी ना किसी को रक्त की अति आवश्यकता होती है। चूंकि रक्त को किसी प्रकार पैदा नहीं किया जा सकता। इसके लिए मनुष्य ही एक ऐसा श्रोत है, जो रक्तदान कर किसी और की जिंदगी बचा सकता है।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment