भक्तों ने निकाली माँ काली के स्वरूप की झांकी
आपको बता दें कि नवरात्रों में अष्टमी के दिन गांव गोपालपुर में माँ काली के स्वरूप की झांकी निकाली गई। झांकी माँ काली के मंदिर से गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई निकाली गई। जगह जगह भक्तों ने पूजा अर्चना कर माँ की आरती उतारी। डोल- तासों के साथ भक्तों ने माँ काली के जयकारे लगाते हुए सच्चे दरबार की जय भक्ति में झूमे भक्त ।।।।
रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन
Post a Comment