शांति पूर्ण रूप से निकाला गया जुलूस
हम आपको बता दें कि हसायन में आज बारह बफातत्त के मौके पर शांति पूर्ण ढंग से जुलूस निकाला गया। जाहिद अली फौजी ने फीता काटकर किया शुभारंभ। जुलूस जामा मस्जिद से निकाला गया मोहल्ला दखल से नूरी मस्जिद भरतपुर तिराहे से बाजार के मुख्य मार्ग में होते हुए थाने तक निकाला गया।। रास्ते में जगह जगह मिष्ठान वितरण किया गया।जुलूस जामा मस्जिद पर आ के समाप्त हुआ। शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
Post a Comment