आतिशबाजी दुकानदारों को सावधानी बरतने के दिए सख्त निर्देश


 आतिशबाजी दुकानदारों को सावधानी बरतने के दिए सख्त निर्देश


सासनी। दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही पटाखा बनाने और बेचने का कारोबार शुरू हो गया है। एसडीएम विजय शर्मा ने नगर में आतिशबाजी की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। लाइसेंस चेक किए। मानकों के अनुसार वहा बालू, पानी की बाल्टी के अलावां पर्याप्त इंतजामों का जायजा लिया। मानकों के मुताबिक आतिशबाजी न बेचने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम विजय शर्मा ने दुकानों पर आग बुझाने के पर्याप्त इंतजामों के तहत यह भी देखा कि दुकानों पर अग्निशमन यंत्र और पानी की बाल्टियां हैं या नहीं। उन्होंने किसी भी अप्रिय स्थिति में दुकानों तक दमकल पहुंचने का मार्ग भी देखा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आतिशबाजी नियमानुसार व सावधानी पूर्वक बेची जाए। हिदायत दी कि यदि कोई भी दुकानदार बिना लाइसेंस पटाखा बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि कस्बा अतिशबाजी विक्रेताओं के यहां निरीक्षण किया गया।  उन्हें पटाखा बेचते वक्त सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। एसडीएम के साथ लेखपाल रामजीलाल, प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना, एसआई धर्मेन्द्र सिंह कांस्टेबिल इंद्रपाल, विष्णु तथा पुलिस फोर्स के जवान मौजूद थे।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.