सासनी लखीमपुर खीरी में शहिद हुए किसानों व पत्रकार की अस्थियां पहुंची सासनी, नम आखों से किया नमन



 सासनी लखीमपुर खीरी में शाहिद हुए किसानों व पत्रकार की अस्थियां पहुंची सासनी, नम आखों से किया नमन




सासनी लखीमपुर खीरी हादसे में शहीद किसानों की अस्थि कलश यात्रा को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से अस्थि कलश यात्रा का आरंभ किया गया था। मंगलवार को कलश यात्रा सासनी पहुंची जहां पर सिख समाज व किसान मोर्चा ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया। अस्थियों को लेकर जिले में घूम रहे संयुक्त किसान मोर्चा के महासचिव शशिकांत मिश्र ने बताया कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को पहले उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अजय मिश्र ने धमकी दी थी उसके बाद उसके बेटे ने शांति से बापस जा रहे किसानों को कर से कुचलने की घटना को अंजाम दिया था। आज हम पूरे प्रदेश में इस दर्दनाक घटना को लेकर सभी को जगा रहे है, बंगाल में तो सिर्फ खेला हुआ था, यहां इनका खदेड़ा किया जायेगा, इसी के लिए शहीद किसान एवं शहीद पत्रकार की अस्थि कलश यात्रा निकाली गई है उन्होंने बताया कि यह कलश यात्रा यहां से अलीगढ़, एटा कासगंज होती हुई सोरो पहुंचेगी जहां इन अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.