सासनी में ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी,पुलिस फोर्स रही मौजूद
आपको बता दें कि सासनी में मुस्लिम समाज के लोगों ईद मीलादुन्नवी के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी मुस्लिम समाज के लोगो ने ऊंट घोडो के साथ जुलूस-ए-मुहम्मदी कर समाज को अमन चैन का पैगाम दिया। इस मौके पर मौलाना इमाम उमर रजा, हनीफ सदली, इरफान संदली, रवि कुरैसी, मास्टर कल्लू हसन, व आदि का सराहनीय सहयोग रहा। वही सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना, मय पुलिस फोर्स के संभाली।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment