श्रीराम युवा क्लब के सौजन्य अंडोली मार्ग पर विजयदशमी के दिन परंपरागत तरीके से हुआ रावण के पुतले का दहन
हम आपको बता दें कि विजयदशमी के पावन पर्व अधर्म पर धर्म की विजय असत्य पर सत्य की विजय पाप पर पुण्य की विजय अत्याचार पर सदाचार की विजय क्रोध पर दया क्षमा की विजय अज्ञान पर ज्ञान की विजय बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है यह त्यौहार हमें नैतिकता भलाई और सदाचार पर चलने की प्रेरणा देता है मेले में अपने गांव से चलकर आए लोगों ने टिक्की चाट पकोड़े चाउमीन का उठाया लुफ्त बृजेश चौहान को प्रतीक चिन्ह देकर कमेटी ने किया स्वागत सम्मान व अवधेश कुमार सिंह थाना प्रभारी को प्रतीक चिन्ह देकर किया स्वागत सम्मान सिकंदराराऊ सीओ सुरेंद्र सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा साथ में अवधेश कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
*रिपोर्ट ~ यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment