सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना का हुआ स्थानांतरण लोगों ने किया विदाई समारोह
सासनी।उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि बहुत से मामले में अपने धूल मिल होते हुए देखी होगी लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों के ऐसे सराहनीय काम भी होते हैं जो लोगों के दिलों पर छाप छोड़ जाते हैं। सासनी थाने में तैनात थाना अध्यक्ष गौरव सक्सेना के लिए यह पल बेहद शानदार रहा यूपी पुलिस में ना जाने कितने पुलिसकर्मियों के तबादले होते हैं और वे इधर-उधर पहुंच जाते हैं पर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जब थाना अध्यक्ष गौरव सक्सेना का ट्रांसफर सासनी से हाथरस अपराध शाखा में हुआ तो लोग परेशान हो उटे। लोगों ने अपने चहेते थाना प्रभारी की विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम किए। थाना अध्यक्ष गौरव सक्सेना सासनी कोतवाली में 11 महीने 20 दिन तक तैनात रहे।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment