सासनी चंदईया में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
सासनी के गांव चंदईया में शुक्रवार की देर साम ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मर दी। गोली लगने पर युवक घायल हो गया। जिसको परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए हाथरस के जिला अस्पताल ले आए। जहां उपचार के दौरान रोबिन की मौत हो गई।वहीं इस घटना में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त संदीप पुत्र सुभाष चंद निवासी गांव चंदाईया को सीकुर बंबा के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।इस घटना में दो अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।जिनकी तलाश जारी है।वहीं मृतक रोविन के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।जिसका परिजनों ने शनिवार की दोपहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment