हाथरस जक्शन क्षेत्र निवासी महिला ने अपने पति पर लगाए गंभीर आरोप
आपको बतादें कि कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी इसी क्षेत्र के दूसरे गांव निवासी युवक के साथ हुई है। शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन इसके बाद पति नशा का आदी हो गया। आरोप है कि शादी के एक महीने बाद ही उसने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और अतिरिक्त दहेज में बुलट बाइक मांगने लगा।
यह भी आरोप है कि पति ने उसे बिजली का करंट लगाया और गले पर हंसिया रखकर जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा तमंचा से भी कई बार धमका चुका है। विवाहिता ने इससे भी गंभीर आरोप यह लगाया है कि उसका पति रात को नशा करने के बाद उसे निर्वस्त्र कर उसके साथ गाजर-मूली के साथ अप्राकृतिक संभोग करता है। इन सब बातों का अगर विरोध पत्नी द्वारा किया जाता है तो उसे मारने व तलाक देने की धमकी देता है।
इस पूरे मामले की शिकायत करते हुए आरोपी पति के खिलाफ विवाहिता ने कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
Post a Comment