हसायन क्षेत्र में सुहागिनों ने पूरे श्रद्धा भाव की करवा चौथ का व्रत की पूजा
हम आपको बता दें कि भारतीय संस्कृति आस्था और श्रद्धा विश्वास व अखंड सौभाग्य के प्रतीक महा पावन पर्व करवाचौथ पूरे देश में सुहागिनों के द्वारा पूरे श्रद्धा भाव से मनाया जाता है आज के दिन उनके द्वारा अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूरे दिन निर्जला व्रत रख कर शाम को विविधितरूप से पूजा अर्चना की पूजा जाती है और चंद्रमा पर जल चढ़ाने के बाद पति के द्वारा पत्नी को जल पिलाकर सुहागिनों के व्रत खोला जाता है सभी माताओं नारी शक्ति ने प्रभु से अपने अपने पति की दीर्घाआयु के लिए निर्जला व्रत रहकर कामना की
रिपोर्ट ~ यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन
Post a Comment