हाथरस जक्शन के अजीतपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा लगातार ग्रामीणों के साथ की जा रही झूठी शिकायतों और मारपीट से दुखी होकर गांव के दर्जनों महिला पुरुषों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में थाने का किया घेराव


 हाथरस जक्शन के अजीतपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा लगातार ग्रामीणों के साथ की जा रही झूठी शिकायतों और मारपीट से दुखी होकर गांव के दर्जनों महिला पुरुषों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में थाने का किया घेराव 


आपको बता दें कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अजीतपुर में नरेंद्र कुमार नामक व्यक्ति रहता है, ग्रामीणों का आरोप है इसके द्वारा पिछले कुछ माह से गांव के महिला पुरुषों पर दबंगई दिखाई जा रही है आए दिन उनके साथ मारपीट की जाती है अभद्रता की जाती है और उनकी झूठी शिकायत थाना पुलिस और उच्चाधिकारियों को रजिस्ट्री के माध्यम से की जा रही है, इस व्यक्ति से पूरे गांव के लोग दुखी और पीड़ित हैं शिकायत करने के बाद भी इलाका पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही,आज भी उक्त व्यक्ति नरेंद्र कुमार के द्वारा गांव की महिला और उसके बेटे से मारपीट कर दी गई सूचना पर पहुंची PRV कर्मियों से भी  उक्त व्यक्ति के द्वारा अभद्रता की गई, नरेंद्र काफी दबंग व्यक्ति बताया जाता है जो हर वक्त हाथों में धारदार हथियार लेकर गांव में घूमता है आज उस से दुखी होकर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों महिला-पुरुष सुबह से ही उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर बैठ गए हैं और तहरीर दे दी है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.