सासनी के गांव बरसे के निकट एक बाइक सवार महिला व युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
आपको बता दें कि आगरा निवासी एक महिला व एक युवक बाइक पर सवार होकर सासनी अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार गांव बरसे के निकट पहुंचा तो उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार महिला व युवक रोड पर गिरकर घायल हो गए। वही उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।मौके पर स्थानीय एवं राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची 108 एंबुलेंस दोनों घायलों को उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। जहां पर चिकित्सकों ने घायल महिला व युवक का किया उपचार। घटना के बाद अज्ञात वाहन सवार बाहर लेकर फरार हो गया।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment