सासनी में शिकायत के आधार पर उप जिलाधिकारी ने आतिशबाजी के गोदामों को किया सील
हाथरस जिला अधिकारी रमेश रंजन से की गई शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी के निर्देशन में सासनी उप जिला अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने सासनी में दो आतिशबाजी के गोदामों एवं एक खाद्य सामग्री के गोदाम को भी किया सीज।उप जिला अधिकारी ने बताया की खाद्य सामग्री के गोदाम को इसलिए सीज किया गया है।क्योंकि वहां आतिशबाजी के गोदाम के निकट बना हुआ था। इसलिए उसको भी सीज किया गया है। इस दौरान सासनी उप जिला अधिकारी विजय कुमार शर्मा के साथ कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय फोर्स रहे मौजूद।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment