सासनी के गांव बसगोई के पास अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से एक युवक घायल जिला अस्पताल रेफर
आपको बता दें टिंकू पुत्र रमेश चंद्र निवासी दरकोली इगलास से बाइक द्वारा अपने गांव आ रहा था जैसे ही टिंकू सासनी के गांव बसगोई पहुंचा तो बाइक असंतुलित होकर फिसल गई जिससे रोड पर गिरकर टिंकू घायल हो गया मौके पर रागीर एवं स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई सूचना मिलते ही परिजन मौके पर आ गए परिजन एंबुलेंस 108 द्वारा घायल टिंकू को लेकर आए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां पर घायल टिंकू का डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए किया जिला अस्पताल के लिए रेफर
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment