आशीष गुप्ता व्यापार मंडल के बने हसायन नगर अध्यक्ष
हम आपको बता दें कि
उद्योग व्यापार मंडल (रजि) की बैठक श्री राम गेस्ट हाउस हसायन पर हुई सम्पन्न । जिसमे नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, महामंत्री अंकुर शर्मा काकाजी, कोषाध्यक्ष विनोद यादव को मनोनीत किया गया।
बैठक में जिला अध्यक्ष जगदीश पंकज, जिला महामंत्री संजीव आँधीवाल, प्रदेश संगठन मंत्री कमल कांत दोबरावाले सम्मिलित हुये।
बैठक मे प्रदेश और जिले से आये पादाधिकारियो पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया इस बैठक में शिवकुमार शर्मा, श्याम सुंदर यादव, ललित शर्मा ,चंकी भारद्वाज ,बादल वर्मा, प्रताप सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित रहे
*बाइट ~ जगदीश पंकज जिला अध्यक्ष हाथरस*
*रिपोर्ट ~ यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment