गढ़ी जैनी से 4 दिन से लापता युवक का अलिया नगला की पोखर में मिला शव परिजनों में मचा कोहराम


 गढ़ी जैनी से 4 दिन से लापता युवक का अलिया नगला की पोखर में मिला शव परिजनों में मचा कोहराम 


आपको बता दें गढी जैनी का एक युवक जो नाइ गिरी का काम करता था पिछले 4 दिन से घर से लापता था जिसकी थाना जंक्शन क्षेत्र के नगला आलिया में साइकिल और जूते एक पोखर के किनारे मिले थे तभी से अंदेशा लगाया जा रहा था कि युवक का शव पोखर में हो सकता है आज फाइर ब्रिगेड की टीम और पुलिस प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा नगला आलिया की पोखर पर पहुंचकर गोताखोरों के द्वारा पोखर में युवक के शव की तलाश करवाई गई तो युवक का शव पोखर में से बरामद हो गया, युवक के शव बरामद  की खबर सुनकर परीजनों में कोहराम मच गया है, वहीं पुलिस के द्वारा युवक बन्टी सविता पुत्र निरंजन सविता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, वहीं युवक के परिजनों द्वारा कुछ युवकों पर हत्या का आरोप भी लगाया जा रहा है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.