भारत बंद का नहीं दिखा कोई असर हसायन कस्बा में खुले रहे सारे दिन बाजार
हम आपको बता दें कि हसायन कस्बा मैं नहीं दिखा भारत बंद का कोई भी असर भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष ठाकुर राम जादौन का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का कोई भी सिपाही भारत बंद का समर्थन नहीं करेगा हमें तो 3 अक्टूबर को इमलिया में किसान महापंचायत को सफल बनाना है और सरकार से किसान आयोग के गठन की मांग करनी है।
रिपोर्ट ~ यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन
Post a Comment