मैन्डू नगर पंचायत के ईओ ने डेंगू बुखार और महामारी को देखते हुए कराई कस्बे में साफ-सफाई और फागिंग


 मैन्डू नगर पंचायत के ईओ ने डेंगू बुखार और महामारी को देखते हुए कराई कस्बे में साफ-सफाई और फागिंग 


आपको बता दें हाथरस जिले में डेंगू बुखार का भारी प्रकोप है जिसमें जिले में आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुषों और बच्चों की मौत भी हो चुकी है जिसको लेकर नोडल अधिकारी के द्वारा भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं की जलभराव और साफ सफाई के प्रति जरा भी लापरवाही ना की जाए इसी क्रम में मैन्डू  नगर पंचायत के ईओ नरेश सिंह के द्वारा पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में दवा का छिड़काव कराया गया है साथ ही सफाई कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कस्बे में कहीं भी गंदगी के ढेर ना दिखाई दें वही ईओ के द्वारा बताया गया की लगातार सफाई कार्य के साथ ही फॉगिंग भी लगातार जारी रहेगी


वाइट नरेश सिह अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत मैन्डू

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.