एसडीएम ने रेनू क्लीनिक को शिकायत के आधार पर किया सील
सासनी के मोहल्ला पथवारी निवासी एक युवक की झोलाछाप डॉक्टर ताराचंद के उपचार से मृत्यु हो गई थी। जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने उप जिला अधिकारी से झोलाछाप डॉक्टर ताराचंद के खिलाफ शिकायत पत्र देकर शिकायत की थी। इसी को लेकर उप जिला अधिकारी विजय शर्मा ने विद्यापीठ इंटर कॉलेज के निकट बने रेनू क्लीनिक पर जाकर जांच करी तो डॉक्टर ताराचंद अपनी कोई भी डॉक्टरी से संबंधित डिग्री नहीं दिखा सका। इसको लेकर एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी विजय शर्मा, सीएससी प्रभारी एसपी सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह, प्रदीप शर्मा, एसआई विपिन कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment