हाईवे पर एंबुलेंस का पहिया टूटने से बेकाबू होकर दौड़ी एंबुलेंस, बड़ा हादसा टला
हाथरस जंक्सन थाना क्षेत्र के मैन्डू कस्बे के पास बरेली मथुरा राजमार्ग पर गर्भवती महिला को लेकर जाती 108 एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची,पहिये का आर्म टूटने से भागी हाइवे के दूसरी साइड,गनीमत रही नही आ रहा था कोई अन्य वाहन आगे पीछे से वरना मंजर कुछ और ही होता।
आपको बतादें की हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र जे महौ गॉव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए लेकर जा रही है 108 एंबुलेंस के पहिए का मैन्डू कस्बे के पास बरेली मथुरा राजमार्ग पर आर्म टूटने से हाइवे के दूसरी साइड में गड्ढे की तरफ भाग निकली,गनीमत रही की उस समय कोई अन्य वाहन आगे पीछे से नही आ रहा था वरना हादसे का मंजर कुछ और ही होता,वही एम्बुलेंस ड्राइवर ने बताया कि ये आर्म कल ही ठीक होकर आया है।करीब एक घंटे बाद पहुंची दूसरी 108 एम्बुलेंस जब कही जाकर पहुचाया गया महिला को इस ओर नहीं है अधिकारियों का कोई ध्यान।
Post a Comment