सिकंन्दराराऊ कस्वा के ग्हारा वस्ती मे अबैध शराव के विरूद्ध आवकारी विभाग की टीम का चला आपरेशन अभियान मोके से लहन को किया नष्ट
सिकंदराराऊ /, आज जिला आबकारी अधिकारी हाथरस सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी टीम ने कस्वा सिकंदराराऊ के पंथ चोराहे पर स्तिथ गिहरा बस्ती में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी की गई। वहीं कार्यवाही के दौरान गिहरा बस्ती में लगभग 40 किग्रा0 लहन को मौके पर नस्ट किया गया और लगभग 05 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की गई आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई। तत्पश्चात टीम द्वारा सिकंदराराऊ-एटा राजमार्ग पर संचालित ढाबो की भी सघंन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ढाबों पर आबकारी अपराध से संबंधित किसी तरह के मादक पदार्थ या शराब की बरामदगी नही हुई। कार्यवाही में आबकारी मे प्रमुख रूप से निरीक्षक क्षेत्र-1 हाथरस, रमेश राम , आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन -2 अलीगढ़ मुकेश कुमार , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 हाथरस श्रीराम ,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 सादाबाद , कृष्ण मुरारी सिंह सहित उपस्थित थे । रिपोर्ट ... सुशील कुमार
Post a Comment