नोडल अधिकारी ने अंत्र्येष्ठी स्थल का किया निरीक्षण,संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जताई


 नोडल अधिकारी ने अंत्र्येष्ठी स्थल का किया निरीक्षण,संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जताई


सासनी।नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता ने गांव खेड़ा फिरोजपुर में श्मशान गृह का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्मशान गृह का एस्टीमेट दिखाने को कहा तो संबंधित अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिया। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए निलंबन करने की चेतावनी दी।और चौबीस घंटे का समय एस्टीमेट दिखाने को दिया।

बता दें कि नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता ने गांव खेड़ा फिरोजपुर के श्मशान गृह के निरीक्षण के बाद गांव रामनगर होते हुए चंपाबाग होकर विघापीठ इंटर कालेज होते हुए कस्बा मे प्रवेश किया। नानउ रोड स्थित सिनेमा हॉल के सामने नगर पंचार्यत द्वारा एकत्रित कूडे से फैली गंदगी देख नाराजगी जताई।इसके बाद नानउ रोड होते हुए कस्साबान,रामलीला ग्राउंड होकर आगरा अलीगढ रोड आए। और तहसील में प्रवेश किया। तहसील की गंदगी पर भी नाराजगी जताई।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.