विद्युत पोल में उतरें करंट से भैंस की मौत
सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव कौमरी के माजरा नगला बत्तीसा में सुबह बिजली के खम्बे में करंट आने से एक भैंस की मौत हो गई।मौत की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीण भैंस की मौत को बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे है। हांलाकि विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा इस कारण ग्रामीणों में नाराजगी थी। दरअसल गांव बत्तीसा निवासी सिलेंद्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह सुबह अपने प्लाट से भैंस को घर लेकर जा रहे थे। रास्ते में बिजली का पोल खडा था। पोल में अचानक करंट आ गया जिससे भैंस चिपक गई। मौके पर ही भैंस की मौत हो गई।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment