सासनी:गांव नगला ताल में हो रहे जलभराव का उप जिला अधिकारी विजय शर्मा ने किया निरीक्षण, जल्द जलभराव से ग्रामीणों एवं राहगीरों को मिलेगी निजात
सासनी के गांव नगला ताल में काफी समय से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिसका निरीक्षण सासनी उप जिला अधिकारी विजय शर्मा ने किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी ने बताया कि जल्द से जल्द ग्रामीणों को जलभराव से निजात मिल जाएगी। जलभराव की निकासी एवं जलभराव ना हो इसके लिए उप जिला अधिकारी ने रोड के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटवा कर नालियां बनवाने का कार्य शुरू करवा दिया है। नालियों गांव नगला ताल से सासनी के किले के निकट तक बनी बनाई जाएंगी। जहां पर नालियो के पानी की निकासी होगी।इस दौरान उप जिला अधिकारी के साथ एडीओ पंचायत निहारिका सिंह, लेखपाल विवेक कुमार,एसएसआई कृतपाल सिंह, आदि पुलिसकर्मी,ग्राम प्रधान विजय कुशवाहा,एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment