सासनी के गांव में ममोत खुर्द में घरेलू बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच हुई मारपीट एक भाई हुआ घायल
आपको बता दें सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव ममोता कला में घरेलू बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच हुई मारपीट मारपीट में एक भाई देवेंद्र सोलंकी पुत्र स्व रामशरण सोलंकी हुआ घायल घायल ने थाने में दी तहरीर पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायल देवेंद्र का कराया डॉक्टरी परीक्षण पुलिस मामले की जांच में जुटी l
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment