मैन्डू कस्बे पर भारत गैस का गैस कैप्सूल टैंकर स्टेरिंग फेल होने से हुआ अनियंत्रित, टकराया पेड़ से बड़ा हादसा टला।
आपको बता दें कि सागर बीना से ड्राइवर गौरव कुमार गैस कैप्सूल टैकर लेकर सलेमपुर स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट पर जा रहा था, जब उसका टैंकर मैन्डू कस्बे के बरेली मथुरा राजमार्ग स्थित भैरव मंदिर के पास आया तो अचानक उसके टैंकर की स्टेयरिंग लॉक हो गई जिसके कारण टैंकर अनियंत्रित होकर एक साइड में गड्ढों की तरफ भाग छूटा और तेज गति से पेड़ से टकरा गया और क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं टैंकर ड्राइवर मामूली रूप से चोटिल हो गया, गनीमत यह रही कि टैंकर में लगा हुआ कैप्सूल पूर्ण रूप से सुरक्षित रहा अगर वह लीककर जाता तो बड़ा हादसा होने की संभावना थी।
बाईट -- गौरव कुमार -- ड्राइवर
Post a Comment