बेरगांव में अचानक लाइन में दौड़ा करंट संविदा कर्मी की मौके पर चिपक कर हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम
आपको बता दें गांव मिर्जापुर का रहने वाला जितेंद्र विद्युत विभाग में संविदा कर्मी है वह लोकल कंप्लेंट पर गांव बेरगांव में विद्युत लाइन ठीक करने के लिए गया था,वहां पहुंच कर उसने बिजली घर पर फोन कर काम करने से पूर्व शट डाउन लेकर विद्युत सप्लाई बंद करवा दी और बिजलीघर पर मौजूद कर्मचारी को बता दिया कि वह 11 हजार की लाइन पर काम करेगा, शट डाऊन लेने के बाद वह खंबे पर चढ़ गया और काम करने लगा की कुछ ही देर बाद अचानक लाइन में बिजली चालू हो गई इससे जितेंद्र वही ऊपर ही खंभे पर चिपका का चिपका रह गया,नीचे खड़े दूसरे साथी ने यह नजारा देखा तो शोरगुल मचाया और बिजलीघर फोन किया तब बिजलीघर पर मौजूद कर्मचारी के द्वारा सप्लाई पुनः विद्युत सप्लाई बंद की गई उसके बाद खंबे पर से जितेंद्र का शव साथियों ने ग्रामीणों के सहयोग से नीचे उतारा, वही जितेंद्र की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही विद्युत विभाग की जरा सी लापरवाही से कुछ ही देर में संविदा कर्मी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा पूर्व में भी जिले में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन उसके बावजूद भी विद्युत विभाग के द्वारा इसमें कोई सुधार नहीं लाया जा रहा है वही सूचना मिलते ही कोतवाली हाथरस जक्शन प्रभारी राजीव यादव भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए लेकिन परिजनो का कहना है कि जबतक विधुत विभाग के आधिकारी नही आते तव तक शव को नही हटाएंगे काफी देर वाद एस डी एम सदर रामकुमार यादव व विधुत विभाग के अधिकारीयो के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को विभाग की
तरफ से पांच लाख का चैक दिया तथा अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का भी आस्वासन दिया।
Post a Comment