हसायन में स्कूल के पीछे कूड़ा डालने का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान,ADM ने किया स्थिति का निरीक्षण


 हसायन में स्कूल के पीछे कूड़ा डालने का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान,ADM ने किया स्थिति का निरीक्षण


आपको बता दें हसायन विकासखंड के कस्बा हसायन में सरकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। जिसके पीछे खाली पड़ी हुई जमीन में नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा पूरे कस्बे में सफाई कार्य करने के बाद कूड़े करकट को स्कूल के पीछे इस जमीन पर डाल दिया जाता है। जिसमें मरे जानवर भी होते हैं। उनसे उठने वाली दुर्गंध के कारण बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। वही दुर्गंध के कारण ज्यादातर बच्चों ने भी स्कूल आना बंद कर दिया है। स्कूल में पढ़ाने आने वाले शिक्षक भी गंदगी से उठती दुर्गंध के कारण परेशान है लेकिन नौकरी की मजबूरी के कारण स्कूल आने को मजबूर है,जबकि स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा नगर पंचायत के EO को लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से समस्या से अवगत कराते हुए निदान की माँग की गई थी। जिला अधिकारी हाथरस के द्वारा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के द्वारा स्कूल के पीछे कूड़ा डालने का संज्ञान लेते हुए मौके पर अपर जिला अधिकारी हाथरस जेपी सिंह को भेजा गया जिनके द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण कर नगर पंचायत कर्मियों को सख्त दिशा निर्देश दिए और तत्काल सफाई के आदेश दिए हैं।


 *रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.