सासनी के बिजलीघर कार्यालय परिसर पर कांग्रेसियों ने विद्युत विभाग के अफसरों की बुद्धि शुद्धि के लिए किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ
सासनी।शुक्रवार को सासनी कस्बा में बिना किसी सूचना के सार्वजनिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, पार्क आदि की लाईट काटे जाने के विरोध मे शनिवार को क्षेत्रीय कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व मे सासनी बिजलीघर कार्यालय के बाहर सांकेतिक रूप से बैठकर विधुत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बुद्दि शुद्दी के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया।
श्री हनुमान चालीसा पाठ के दौरान जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष धीरेश दीक्षित ने सयुंक्त रूप से विद्युत अफसरों से कहा कि विभाग बगैर सूचना दिए विद्युत लाइनें काट दी है। उन्होंने विभागीय अफसरों को चेतवनी दी कि यदि सार्वजनिक स्थलों पर भविष्य में बिना किसी सूचना के लाईट काटी गई तो कांगे्रसी सख्त आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी विभागीय अफसरों की होगी। कांगे्रसियों ने करीब आधा घंटा हनुमान चालीसा का पाठ किया। पाठ करने वालो में सेवादल जिलाध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष एडवोकेट बीना गुप्ता, पंडित ऋषि कौशिक, एससीएसटी जिलाध्यकक्ष कुलदीप सिंह, एनएसयूआई शहर अध्यक्ष देवांग दीक्षित, एससीएसटी विभाग के प्रदेश सचिव अनुज संत, ब्लॉक महासचिव मुन्ना लाल शर्मा, विष्णु शर्मा आदि कांग्रेसजन मौजूद थे
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment