भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बने अभिषेक शर्मा
सासनी।भारतीय जनता पार्टी द्वारा युवा जोश के साथ पुराने कार्यकर्ताअों का मान सम्मान लगातार किया जा रहा है। गुरुवार को भाजपा प्रदेश युवा नेतृत्व ने युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्षों की घोषणा की है। सासनी ब्लाक के गांव दरकोली निवासी अभाविप से छात्र राजनीति से पारी शुरू करने वाले भाजपा के युवा नेता अभिषेक शर्मा को युवा मोर्चा का नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष घोषित किया गया है। अभिषेक के मनोनयन की सूचना सासनी में आते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया, कहा कि वह पार्टी की हर कसौटी में खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उसे ईमानदारी से पार्टी हित में कार्य करके निभाएंगे। आने वाले विधानसभा के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़कर जीत की नींव रखी जाएगी। जिससे कि जिले की विधानसभा सीटों पर विजयश्री हासिल की जा सके। उन्होंने कहा कि गांव- गांव जाकर हर एक युवा को पार्टी की नीतियों के बारे में बताया जाएगा जिससे कि पार्टी का जनाधार बढ़ सके।
Post a Comment