जंगलेश्वर मंदिर पर दर्शन करने के दुकानदार को दूसरे दुकानदार ने चाकू से किया हमला
हाथरस जंक्शन कस्बे के जंगलेश्वर बगीची पर दर्शन गए दुकानदार को दूसरे दुकानदार ने रंजिसन मारे चाकू, किया गंभीर घायल,परिजन लेकर गए जिला अस्पताल
आप को बता दें हाथरस जंक्शन कस्बे के रहने वाले प्रमोद कुमार शर्मा की हाथरस जंक्शन कस्बे पर पुल के नीचे दुकान है वहीं पास में ही विवेक कुमार नाम का व्यक्ति भी अपनी दुकान चलाता है लेकिन प्रमोद कुमार शर्मा के व्यवहार के कारण उनके पास ग्राहकों की लाइन लगी रहती विवेक की दुकान पर ग्राहक यदा-कदा ही आते थे इस बात से विवेक रंजिश मानता है आज प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र वर्दी प्रसाद शर्मा हाथरस जंक्शन कस्बे पर ही स्थित जंगलेश्वर बगीची पर शाम के समय पूजा करने गए तभी वहां दुकानदार विवेक भी पहुंच गया और उसने आते ही ताबड़तोड़ चाकू के वार प्रमोद शर्मा पर करना शुरू कर दिया, घायल प्रमोद शर्मा की चीख-पुकार सुन दर्शन करने आए अन्य श्रद्धालुओं ने बमुश्किल उन्हें बचाया और परिजनों को सूचना दी, परिजनों के द्वारा घायल प्रमोद शर्मा को तत्काल जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सिकंदराराऊ और कोतवाली प्रभारी राजीव यादव जांच में जुटी
वाइट पीड़ित प्रमोद कुमार शर्मा
Post a Comment